गंगा भागीरथी में गिरी कार, चालक की मौत

गंगोत्री हाईवे पर हर्षिल से झाला की ओर लौट रही एक कार अनियंत्रित होकर गंगा भागीरथी में जा गिरी। हादसे में वाहन चालक सलमान खान (26 वर्ष) पुत्र कसीम खान निवासी रानीपोखरी देहरादून की मौत हो गई। पुलिस और सेना के जवानों ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाकर शव बाहर निकाला। थानाध्यक्ष हर्षिल दीनदयाल रावत ने बताया कि बुधवार रात करीब साढ़े दस बजे हर्षिल और झाला के बीच एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर गंगा भागीरथी में जा गिरी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस और सेना के जवानों ने रात के अंधेरे में रेस्क्यू अभियान चलाया। कार गंगोत्री हाईवे से करीब सौ मीटर नीचे गंगा भागीरथी में गिरी थी, जबकि नदी से करीब दस मीटर ऊपर एक चट्टान पर चालक का शव अटक गया था। रेस्क्यू अभियान चलाकर शव को सड़क तक पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि हर्षिल की सैर पर आए पर्यटक झाला और हर्षिल के बीच एक होटल में ठहरे हुए थे। जबकि उनका वाहन चालक कार लेकर किसी कार्य से हर्षिल गया था। हर्षिल से लौटते समय यह हादसा हुआ। हादसे में वाहन चालक सलमान खान पुत्र कसीम खान निवासी रानीपोखरी देहरादून की मौके पर ही मौत हो गई।