समाजवादी पार्टी के नेता अबु आजमी के बेटे फरहान आजमी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के फैसले पर सवाल उठाया है. फरहान का कहना है कि सीएम उद्धव ठाकरे अपने 100 दिन पूरे होने पर अयोध्या जाने के फैसले से मुसलमानों को डरा रहे हैं.
फरहान आजमी ने कहा कि अगर उद्धव ठाकरे अयोध्या के राम मंदिर जाते हैं तो हम भी अयोध्या जाएंगे, लेकिन बाबरी मस्जिद बनाने के लिए.
'SC के फैसले से निराश'
27 जनवरी को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ मुंबई में रैली को संबोधित करते हुए फरहान आजमी ने कहा, 'अगर उद्धव ठाकरे अयोध्या जा रहे हैं, तो मैं भी जाऊंगा. हम सब जाएंगे. मैं महा विकास अघाड़ी के नेताओं को भी आमंत्रित करूंगा. मेरे पिता भी जाएंगे. उद्धव ठाकरे राम मंदिर बनाने जाएंगे, लेकिन हम बाबरी मस्जिद बनाने के लिए जाएंगे. हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले से निराश हैं.'
फरहान आजमी ने कहा, 'सरकार के 100 दिन पूरे होने पर सीएम उद्धव ठाकरे का अयोध्या जाने का कदम मुसलमानों को डराने के लिए है, लेकिन आपको बता दूं कि दुनिया भर में हमारी आबादी 2.5 अरब है. 50 से अधिक मुस्लिम देश हैं, जो खुशी से हमें अपने देश ले जाएंगे, लेकिन हम नहीं जाएंगे.'