हरिद्वार में चित्रा टाकीज के ठीक सामने नाले में बृहस्पतिवार की दोपहर मिले नवजात के शव को कुत्ता नोंच रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने कुत्ते को भागकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बृहस्पतिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे लोगों को नाले में एक कुत्ता नवजात के शव को नोचता दिखाई दिया। मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। सूचना मिलने पर सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह, कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने कंबल में लिपटे मासूम के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि बच्चा संभवत एक दिन का है। आस पास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रहे हैं। नवजात की मौत कैसे हुई, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हो सकेगा।