पेट्रोल पंप स्वामी और उनकी पत्नी समेत घर के दो अन्य नौकरों को नशीला पदार्थ खिलाकर घर के ही नौकरों ने लाखों की चोरी कर ली। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।
लच्छीवाला स्थित पेट्रोल पंप संचालक सुदेश शर्मा का आवास ऋषिकेश रोड डोईवाला में है। घटनाक्रम के अनुसार सुदेश शर्मा ने तीन फरवरी को एक एजेंसी के माध्यम से नेपाली मूल के पति-पत्नी को काम पर रखा था। बुधवार की रात को इसी दंपती ने सुदेश शर्मा और उनकी पत्नी के अलावा दो अन्य नौकरों को भी नशीला पदार्थ खिला दिया। इसके बाद दोनों नौकरों ने पेंचकस से सुदेश शर्मा के कमरे का दरवाजा खोलकर इत्मीनान से चोरी को अंजाम दिया।
बृहस्पतिवार को देर से आंख खुली तो कमरे का सामान अस्त व्यस्त और आलमारी खुली देखकर चोरी की जानकारी हुई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक महावीर सिंह रावत ने बताया कि पेट्रोल पंप स्वामी सुदेश शर्मा ने बीती तीन फरवरी को एक ही दिल्ली की एक एजेंसी के माध्यम से पति और पत्नि को नौकर के रूप में रखा था। जिनका सत्यापन कोतवाली में नहीं कराया गया था। बताया कि आरोपी नौकर का नाम सेमसेन थापा मूल रूप से ललितपुर नेपाल निवासी है। देर रात में ही घर से ही निकलते हुए कैमरे में आए है। आरोपियों को पकड़ने के लिए सभी बॉडर्रों पर सूचनाएं पहुंचा दी है।
अंजाम देने से पहले मालिकों को टटोला। ऋषिकेश रोड पर रहने वाले सुदेश शर्मा और उनकी पत्नी उषा सो गए है या नहीं इसको जानने के लिए आरोपी नौकर और उसकी पत्नी ने पेट दर्द का बहाना बनाकर कमरे से आवाज लगाई। जब उन्हे पूरी तरह से कन्फर्म हो गया कि सभी गहरी नींद में है। उसके बाद लूट को अंजाम दिया। उषा शर्मा के अनुसार सोने चांदी के कई जेवरातों के अलावा नकदी को भी ले गए हैं। नौकर रखने के 24 घंटे में कराएं सत्यापन
कोतवाली पुलिस ने स्थानीय लोगों से नौकर रखने के 24 घंटे की अवधि में ही सत्यापन कराने का अनुरोध किया है। कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक महावीर सिंह रावत ने बताया कि मामले में आरोपी नौकर का सत्यापन दिल्ली का बताया गया है। यदि कोतवाली में सत्यापन हो जाता तो कार्रवाई में आसानी हो जाती है। लिहाजा भविष्य में नौकर रखते हुए तत्काल सत्यापन कराएं।