जिला मुख्यालय के अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं दुरुस्त करने और बिना प्रतिस्थानी के तबादलों से रिक्त हुए पदों पर डॉक्टरों की तैनाती करने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को चौघानपाटा में प्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला फूंका। उन्होंने मांग की कि सरकार बेस अस्पताल में तीन माह से बंद पड़ी हार्ट केयर यूनिट को भी संचालित करे। आरोप लगाया कि भाजपा सरकार को जन स्वास्थ्य से कोई लेना-देना नहीं रह गया है।
वक्ताओं ने कहा कि जिला, महिला और बेस अस्पताल से बिना प्रतिस्थानी के बाल रोग, रेडियोलॉजिस्ट के तबादले कर दिए गए हैं। वहीं पूर्व से रिक्त सर्जन और फिजीशियन समेत अन्य चिकित्सकों के पद भी नहीं भरे जा रहे हैं। जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडे ने कहा कि जब से भाजपा सत्ता में आई है अल्मोड़ा की स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई गई हैं। सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर जनता के साथ धोखा कर ही है। बिना प्रतिस्थानी के डॉॅक्टरों के तबादले कर सरकार जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।
वक्ताओं ने कहा कि इस मामले में स्थानीय विधायक भी चुप्पी साधे हुए हैं और स्वास्थ्य सुविधाओं दुरुस्त नहीं करवा रहे हैं। पुतला जलाने वालों में नगर अध्यक्ष पूरन रौतेला, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष तारा चंद्र जोशी, जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, जिला सचिव दीपांशु पांडे, लता तिवारी, प्रीति बिष्ट, पारितोष जोशी, हर्ष कनवाल, राहुल खोलिया, कार्तिक साह, मदन डांगी, हेम तिवारी आदि शामिल थे।
<no title>कांग्रेसियों ने फूंका प्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला